खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड राज्य पारा एथलीट चैंपियनशिप में गिरिडीह के आकाश ने जीता दो गोल्ड

Share This News

झारखंड राज्य पारा एथलीट चैंपियनशिप में गिरिडीह के आकाश सिंह ने जीता दो गोल्ड। 21 वा झारखंड राज्य पारा एथलीट चैंपियनशिप 2022 का समापन देवघर के कमल कान्त नरौने स्टेडियम में समापन हुआ जिसमें गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे टी 42 कैटेगरी के प्रतिभागी अकाश कुमार सिंह जो कि राजेंद्र नगर गिरिडीह के रहने वाले हैं ।

तीन खेलों में भाग लिया जिसमे उन्होंने शॉर्ट पुट थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया, साथ ही डिस्क थ्रो में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया और 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया।