झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत गिरिडीह स्टेडियम में चल रहे अंडर 14 बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में गिरिडीह टीम ने वेस्ट सिंहभूम को 4 विकेट से हराया। 40 ओवर के इस मैच में वेस्ट सिंहभूम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवरों में 10 विकेट खो कर 114 रन बनाए । जिसमे वेस्ट सिंहभूम की तरफ से जीशान अहमद 22 रन और समरेश महतो 20 रन का सर्वाधिक योगदान रहा वही गिरिडीह की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम सागर मिश्रा ने 3.1 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके वही उत्सव साहू का 2 विकेट का योगदान रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की टीम ने 6 विकेट खो कर 27.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। गिरिडीह की तरफ से श्लोक कुमार 25 रन और करन कुमार 21 नाबाद का योगदान सर्वाधिक रहा। वही वेस्ट सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी में आशीष लोहरा ने 3 एवम बासुदेव सुंडी ने 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज शिवम सागर मिश्रा को दिया गया।
वही झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से आब्जर्वर की भूमिका सुब्रतो घोष, स्कोरर के रूप में सौमित सौमंता रहे वही अंपायर की भूमिका ओपी राय, और अजय पाठक ने निभाई। गिरीडीह जिला क्रिकेट संघ से रमेश यादव, संतोष तिवारी, विक्रम सिंहा, अविनाश यादव, विपिन तिवारी, भरत मिश्रा, राजेश सिन्हा, विकास सिन्हा, नवीन सिन्हा, बबलू शर्मा , गोल्डू खान, अन्नू खान, मीनू सिंह आदि मौजूद रहे।