Site icon GIRIDIH UPDATES

बसंत-रूमी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट लिग सीजन 3 का हुआ समापन, हिमालयन हीरोज को हराकर समृद्ध हायर ने जीता खिताब

Share This News

गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बसंत-रूमी मेमोरियल टी-20 प्रो क्रिकेट लिग सीजन 3 का फाइनल मुकाबला रविवार को हिमालयन हीरोज और समृद्ध हायर एजुकेशन एंड सर्विस के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में समृद्ध हायर एजुकेशन एंड सर्विस की टीम ने हिमालयन हीरोज को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

गिरिडीह कॉलेज मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में समृद्ध हायर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। हिमालयन हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। इनकी ओर से कुमार अंकित ने 45 और सूरज यादव और सुमित यादव ने 26-26 रन बनाए। गेंदबाजी में फराज ने 4 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट लिया।

144 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी समृद्ध हायर की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। इसकी ओर से पंचानंद ने 54 और हर्ष ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में अमित और सूरज ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बॉलर तीनों पुरस्कार मो फराज अंसारी को मिला। वहीं बेस्ट बैट्समैन विक्की अग्रवाल रहे। इमर्जिंग प्लेयर मो फुरकान अंसारी रहे। अंपायर की भूमिका सुजीत सिंह और वकील ने निभाई। मैच रेफरी की भूमिका प्रो एन एन सिंह ने निभाई। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पहुंचाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच समाप्ति के बाद अतिथियों ने विनर और रनर टीम का ट्रॉफी प्रदान किया।

मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, नयन सोरेन, जयप्रकाश यादव, रामजी यादव, राजेश सिन्हा, आलोक रंजन, विकास सिन्हा, रेयान खान, मिथुन चंद्रवंशी, बबलू शर्मा और आदिवासी छात्रावास के छात्रगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। मैच के सफल आयोजन में प्रेम सिंह, प्रतीक सिन्हा, अविनाश यादव, अभिषेक राजपूत और कमेटी के सभी सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version