गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित 17वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में गिरिडीह की टीम ओवर ऑल चेम्पियन बानी। बताया गया कि यह कार्यक्रम 4 जुलाई से शुरुआत होकर 6 जुलाई तक चला। रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस आयोजन का हुआ समापन किया गया।
समापन मौके पर प्रतिभागियों के बीच प्रथम और द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को पुलिस अधीक्षक अमित रेनू,एएसपी हरीश विन जमा, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा आदि ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया।बताया गया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में गिरिडीह जिला के अलावा चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग जिला ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता को संबोधित करते हुऐ गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। पिछली बार इसका नेतृत्व चतरा जिला ने किया था। इस बार गिरिडीह को नेतृत्व करने का दायित्व मिला है। बताया गया एथलेटिक्स में गिरीडीह की टीम विनर तो हजारीबाग की टीम रनर रही है। वहीं बास्केटबॉल में चतरा की टीम विनर तो रामगढ़ की टीम रनर रहीं है।
इसी तरह हैंड बॉल में हजारीबाग विजेता तो चतरा उपवेजेता रही।वॉलीबॉल में गिरीडीह की टीम विजेता तो कोडरमा की टीम उपविजेता बनी।फुटबाल में चतरा की टीम विनर तो कोडरमा की टीम रनर रही। वहीं बास्केटबॉल में हजारीबाग विजेता तो गिरीडीह की टीम उपविजेता बनी। इस तरह 18 पॉइंट लाकर गिरिडीह की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी।