Site icon GIRIDIH UPDATES

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

Share This News

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक बार फिर से नीरज चोपड़ा इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हालांकि दो राउंड में उन्होंने फाउल थ्रो किया जिसकी वजह से वह गोल्ड मेडल नहीं जीत सके।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफायर राउंड में नीरज चोपड़ा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 88.39 मीटर तक जैवलिन फेंका था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। यह नीरज चोपड़ा के करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 86.37 मीटर की दूरी तक थ्रो फेंका था। 90 मीटर से अधिक दूरी का थ्रो फेंककर एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता जबकि जैकुब वडलेच्ज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Exit mobile version