गिरिडीह के बरवाडीह पुलिस लाइन ग्राउंड में आज से गिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन 2 का ट्रायल शुरू हो गया। आज पहले दिन 150 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया है ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के फिटनेस के साथ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के गुण देखे गए। इस दौरान कोच जीशान वसी ने खिलाड़ियों को कई टिप्स दिए। वही जीशान वसी को गिरिडीह आगमन पर गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के रमेश यादव एवम विक्रम सिंहा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया।
साथ ही जीपीएल कमेटी से अविनाश यादव , मीनू सिंह , मेराज खान, प्रतीक सिन्हा, प्रकाश कुमार ने भी बुके देकर सम्मानित किया साथ ही आरएनपीएल कमेटी ने भी बुके देकर सम्मानित किया। ट्रायल के बीच आकर माले नेता राजेश सिन्हा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।