गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा रविवार को बोड़ो में सातवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में जिले भर से 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, उप मेयर प्रकाश सेठ, एस आई टी के निदेशक विजय सिंह, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने दीप प्रज्वलित कर व चेस्ट गार्ड पर पंच मारकर शुरू किया।
संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि श्री गुरुनानक विद्यालय, बी एन एस डीएवी, सीसीएल डीएवी, कार्मेल स्कूल, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, मेक इंडिया स्कूल बगोदर, डिवाइन पब्लिक स्कूल बेको एवं विभिन्न क्लब से 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रातियोगिता 4 आयु वर्ग में कराया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में उक्त लोंगो के अलावा मनोहर कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, रोहित राय आदि ने सराहनीय योगदान किया। धन्यवाद ज्ञापन ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने किया।