खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

राजधनवार रॉयल्स ने करो या मरो मुकाबले में तिसरी टस्कर्स को 3 विकेट से हरा कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया

Share This News

गिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन 2 में आज का मुकाबला तिसरी टस्कर्स और राजधनवार रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें तिसरी टस्कर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया हुए। शुरुआती 7 ओवर में 2 विकेट खो कर तिसरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन जोड़ लिए थे लेकिन फुरकान अंसारी की घातक गेंदबाजी के आगे तिसरी टस्कर्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई। तिसरी से कैप्टेन रंजीत की 36 रन की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू सका। वही राजधनवार रॉयल्स के फुरकान अंसारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटके वही करन और आशीष का 1-1 विकेट का योगदान रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजधनवार रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नही रही लेकिन राजधनवार रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बैटर्स की सूझ बूझ भरी पारी से यह मैच 15.5 ओवर्स में 3 विकेट से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ज्ञात हो की यह मैच राजधनवार रॉयल्स को 18.1 ओवर में जीतना था। तिसरी की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सद्दाम हुसैन न 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके वही फराज, सद्दाम , जितेंद्र, बसंत ने 1-1 विकेट झटके

राजधनवार रॉयल्स से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले फुरकान अंसारी
(4 ओवर-1मेडन-11 रन 5 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मौके पर अविनाश यादव, मीनू सिंह, प्रतीक सिन्हा मेराज खान आदि मौजूद रहे।