झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह अंडर 14 टीम ने खेले गए फाइनल मुकाबले में बोकारो को हरा कर किया खिताब पर कब्जा। टीम मैनेजर अविनाश यादव की अगुवाई में पहली बार गिरिडीह ने अंडर 14 वर्ग में यह मुकाम हासिल किया है।। आज के फाइनल मुकाबले में बोकारो ने टॉस जीतकर पहले छेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया था जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी रहे गिरिडीह अंडर 14 की टीम बल्लेबाजी करने आई और टीम का टोटल योग 47 रन पर 6 विकेट था।लेकिन कप्तान उत्सव साहू की जिम्मेदारी वालीं पारी से टीम ने एक सम्मानजनक स्कोर 40 ओवर में 10 विकेट खो 121 रन का खड़ा किया।
गिरिडीह की तरफ से बल्लेबाजी में उत्सव साहू 28, अभिमन्यु 12 का स्कोर सर्वाधिक रहा वही बोकारो की तरफ से गेंदबाजी में अहमद रजा 4 विकेट और तन्मय और कार्तिक का 2 -2 विकेट का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम ने 56 रन पर सिर्फ 3 विकेट ही खोए थे लेकिन गिरिडीह की शानदार फील्डिंग एवम बॉलिंग के दम पर यह मैच आसानी से अपनी झोली में कर दिया।
बोकारो की तरफ से तन्मय 30 एवम विशाल 14 का योगदान रहा वही गिरिडीह की तरफ से मोहन कुमार ने 3 विकेट, शिवम सागर 2 विकेट, अभिमन्यु 2 विकेट का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गिरिडीह ने यह मैच 21 रन से जीत कर इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने पर गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ की तरफ से रमेश यादव, संतोष तिवारी, विक्रम सिंहा, विपिन तिवारी, भरत मिश्रा, विकास सिन्हा, नवीन सिन्हा, गोल्डु खान, अन्नू खान, बबलू शर्मा , राजेश सिन्हा, मीनू सिंह, मेराज खान एवं तमाम गिरिडिहवासियो ने टीम मैनेजर अविनाश यादव और पूरी टीम को बधाई दी है।