Site icon GIRIDIH UPDATES

राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन, डीसी और पूर्व आईजी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय राज्यस्तरीय बॉयज एंड गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन सोमवार 29 जुलाई को हो गया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर बतौर अतिथि जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पूर्व आईजी दीपक वर्मा शामिल हुए। यहां अतिथियों के हाथों विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

22 जुलाई से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के गर्ल्स एंड बॉयज के बीच मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में राज्य भर के 200 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। जिसमें मेंस सिंगल में सरायकेला के शांतनु शर्मा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं गर्ल्स सिंगल में रांची को मनीषा रानी तिर्की विजेता बनी। मेंस डबल्स में हर्षित राज और विनय कुमार सिंह की जोड़ी ने सफी अकरम और विनय महतो की जोड़ी को पराजित किया।

इसी तरह बॉयज और गर्ल्स अंडर 19 में पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। बॉयज सिंगल मुकाबले में पूर्वी सिंहभूम के कृष्णा दुबे ने रांची के आसू गोपाल को शिकस्त दिया। जबकि गर्ल्स सिंगल में रांची की अनन्या सिंह को पराजित कर पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा ने जीत अपने नाम किया। समापन सह पुरुष्कार वितरण समारोह में बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, सुशील मोदी, मुकेश जालान, मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह, संतोष शर्मा, रोहित कुमार, बिनोद कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Exit mobile version