Site icon GIRIDIH UPDATES

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आईईडी ब्लास्ट में झारखंड के शहीद हुए जवानों को किया याद, कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

Share This News

चाइबासा में आईडी विस्फोट के कायराना हमले में शहीद हुए वीर जवानों के सम्मान में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ईकाई के द्वारा झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान एबीवीपी गिरिडीह के सभी कार्यकर्ताओं ने मां भारती के लाल और अमर शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को याद किया।

मौके पर उपस्थित एबीवीपी के जिला संयोजक कुमार गौरव ने बताया कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआ के तीन जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के अनुसार, ये आईईडी ब्लास्ट गुरुवार को उस वक्त किया गया जब झारखंड और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान लांजी इलाके में अभियान चलाने जा रहे थे। जवान जैसे ही पहाड़ी वाले नीचे के कच्ची सड़क से पहाड़ पर चढ़ रहे थे। उसी वक्त घात लगाए बैठे नक्सलियों द्वारा लैंडमाइंस विस्फोट कर दिया गया। जिसमें झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि दो जवान घायल भी हो गए।

मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में अभाविप के जिला संयोजक कुमार गौरव, नगर एसफडी प्रमुख रोशन चंद्रवंशी,नगर सह मंत्री भोला राम, अक्षय कुमार, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, नगर कार्यालय सह प्रमुख रोशन राय,कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, सतिश कुमार, निलेश कुमार, गौतम, रोहित वर्मा, राहुल कुमार, राहुल राणा, अभिजीत कुमार, कृष्ण कुमार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version