गिरिडीह झारखण्ड

पुण्यतिथि पर याद किये गये महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस, गिरिडीह ने अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

Share This News

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा महान वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई इस दौरान झंडा मैदान चौक जे सी बॉस चौक में स्थित प्रतिमा एवं विज्ञान भवन में स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवम माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि गिरिडीह के लिए सौभाग्य की बात है की इतने बड़े महान वैज्ञानिक जे सी बॉस जिसने अपने जीवन झंडा मैदान स्थित विज्ञान भवन मे बिताए एवं अंतिम सांसे भी इसी भवन मे लिए।

जे सी बॉस भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे जिन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान तथा पुरातत्व का गहरा ज्ञान था। वे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया। वनस्पति विज्ञान में उन्होनें कई महत्त्वपूर्ण खोजें की। साथ ही वे भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे।वे भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक अमेरिकन पेटेंट प्राप्त किया।लेकिन गिरिडीह साशन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण आज तक जे सी बॉस के तिजोरी को नहीं खोला गया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह मांग करती है की तिजोरी को खुलवाकर सभी के सामने लाया जाय ताकि उनके द्वारा किए गए शोध के बारे में सभी जान सके।

इस दौरान रंजीत राय, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य आशीष सिंह, पूर्व छात्र संघ सचिव आकाश श्रीवास्तव , नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, संध्या मिश्रा,काजल कुमारी, सिमरन कुमारी,नीरज चौधरी, गुलशन यादव,प्रकाश प्रजापति,सूरज कुमार,सोनू कुमार आयुष कुमार,विशाल कुमार,प्रह्लाद पांडा,प्रमोद कुमार,सुबोध कुमार, डेनियल टुड्डू,मुकेश कुमार, नवीन कुमारसहित कई लोग मौजूद थे।