Site icon GIRIDIH UPDATES

पुलिस संस्मरण दिवस पर न्यू पुलिस लाइन गिरिडीह में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

Share This News

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के नेतृत्व में जिला पुलिस की ओर से किया गया। इस दौरान पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व शहीद पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने शहीदों के स्वजनों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान एसपी अमित रेणु ने कहा कि देश की रक्षा में तैनात रहते हुए कई पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने अपनी शहादत दी है। देश की वाह्य व आंतरिक सुरक्षा को लेकर अपने कर्तव्यों का पालन हर पुलिस पदाधिकारी व जवान करते रहे हैं। इनमें से कई ने देश की रक्षा करते हुए शहीद होने का गौरव हासिल किया है। उन शहीदों पर देश के हर नागरिक, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को गर्व है। जवानों की शहादत को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्हें सम्मान देने व याद करने में हम कभी पीछे नहीं हट सकते।

देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले पुलिस पदाधिकारी व जवान हमेशा याद किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक वन संजय कुमार राणा, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन समदर्शी, सार्जेंट मेजर राजेश कुमार रंजन, मुफस्सिल थाना प्रभारी बिनय कुमार राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के अलावा जिला बल व आइआरबी के जवान शामिल थे।

Exit mobile version