Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रेय क्लब ने कोरोना काल से अब तक 1600 से भी ज्यादा मरीजों को उपलब्ध रक्त

Share This News
वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जब पूरे देश में लॉकडाउन लागू था। सब कोई घरों में दुबके हुए थे। उसके बाद से कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ा। इन समस्याओं के बीच एक बहुत बड़ी समस्या रक्तदान के क्षेत्र में भी आयी। इस दौरान पूरे देश में रक्तदान करने वालों में भी काफी गिरावट आई। गिरिडीह का भी आलम कुछ ऐसा ही रहा। लेकिन गिरिडीह में पूर्व की तरह ही श्रेय क्लब 24 घन्टे तक रक्तदान करवाने में जुटा रहा और लॉकडाउन की अवधि से लेकर साल के अंत तक 1600 से भी ज्यादा मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध करवा चुके हैं। साथ ही साल के आखिरी दिन यानी आज भी शिविर के माध्यम से 11 यूनिट रक्त का संग्रह रक्त अधिकोष में करवाया गया।
ताकि जरूरतमंद लोगों को इस मुश्किल दौर में भी आसानी से रक्त उपलब्ध होता रहे। साल के आखिरी दिन लगाए गए इस शिविर में मो0 जसीम अंसारी, ताज हसन, मो0 सागिर, मो0 अरमान, सुभाष चौधरी, मो0 साजिद, रंजीत यादव, गौरव विश्वकर्मा, रमेश कुमार, संतोष कुमार एवं रमेश यादव ने रक्तदान किया। बताया गया कि कोरोना महामारी अभी भी है। हो सकता है नए साल में भी रक्तदान के लिए कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है। लेकिन श्रेय क्लब लगातार सभी मुश्किलों व चुनौतियों का सामना करते हुए हमेशा रक्तदान के लिए तत्परता बनाए रखेगी और जरूरतमंदों की सदैव सेवा करते रहेगी। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्रेय क्लब के रमेश यादव के साथ मो0 शहजाद खान, एजाज अहमद के अलावे रक्त अधिकोष के रघुनंदन प्रसाद, संत कुमार, रंजीत कुमार, जोगेंद्र पासवान, नंदलाल यादव आदि का यहम योगदान रहा।
Exit mobile version