गिरिडीह झारखण्ड

श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन

Share This News

गिरिडीह के महावीर कुटिया मंदिर में राम-जानकी विवाह महोत्सव पर भव्य समाराेह का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय रामजानकी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को कुटिया गली रोड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ महावीर मंदिर में नीलकमल भरतिया समेत मंदिर समिति के अध्यक्ष सज्जन खंडेलवाल, प्रकाश खंडेलवाल, लाल केडिया, आशीष जालान, और गोपाल डंगाईच के नेतृ्त्व में भगवान राम की भव्य बारात निकली। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने परंपरा के अनुसार राम बारात में शामिल भगवान राम समेत बारातियों का स्वागत किया। जिसके बाद जयमाला की रस्म अदा की गई। देर रात आयोजन समिति के सदस्य राजा दशरथ और राजा जनक का वेशधर कर माता सीता का कन्यादान किया। मौके पर शहर के गायक कलाकारों की टीम आकाश-परिचय राम भक्तों को झूमाने वाले भजन पेश किया।