गिरिडीह: मुस्लिम समाज ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए किया आर्थिक अंशदान, मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रहे उपस्थित
Giridih Updates
Share This News
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला इकाई के बैनर तले जिलाध्यक्ष छोटू खान उर्फ़ जाकिर हुसैन खान की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री इरफ़ान अंसारी के संचालन में अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह को लेकर गिरिडीह परिसदन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री एजाज अहमद सोनू व भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव उपस्थित थे। पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके विचारधारा को आत्मसात करने का परिचय देते हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान दर्ज़नों मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु इच्छानुसार दान दिया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम भाई बहनों का सहयोग इस बात को साबित करता है कि ये ससक्त भारत की असली पहचान है। जहाँ की जनता के दिलों में सभी धर्मों के प्रति सम्मान जनक भाव है।