गिरिडीह झारखण्ड

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट का कल होगा महामुकाबला

Share This News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट में खेलगाँव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में एंट्री ले ली है। पिछले दो दिनों के खेल में विपक्षी टीमों पर लगातार अपना दबदबा बनाने वाली जमनाराम मेमोरियल स्कूल के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा।

चौथे दिन के लीग मैचों की श्रंखला में दिन की शुरुआत सनबीम स्कूल बलिआ और जमनाराम मेमोरियल स्कूल के बीच हुई और शुरुआत में ही जमनाराम को हार का मुँह देखना पड़ा। सनबीम बलिआ ने कड़ी टक्कर देते हुए जमनाराम को 1 -0 पर ही समेट दिया। वही खेलगाँव पब्लिक स्कूल जीत के उद्देश्य से ही आज मैदान पर उत्तरी।

उसने डीपीएस पटना को 1-0 के अंतराल से हराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। वही महिलवर्ग के मैचों की श्रृंखला में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपूर का मुक़ाबला डीपीएस पटना से हुआ। डीपीएस पटना ने पारी 1-0 के अंतराल से जीती जरूर पर कुछ ख़ास न कर पायी। पूरे मैच में औसत परफॉरमेंस के कारण पुरुषवर्गो की श्रृंखला में ये मैच से बहार हो गयी।

दिन का चौथ मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और सनबीम बलिआ के बीच हुआ जो 1 -1 के स्कोर पर ड्रा हो गया। आज का सेमीफइनल खेलगाँव पब्लिक स्कूल और जमनाराम मेमोरियल स्कूल के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमें काफी लम्बे समय तक कोई गोल नहीं दाग पायीं। पर खेलगाँव पब्लिक स्कूल ने अपने साहस और सूझ बूझ का परिचय देते हुए जमनाराम को 1 -0 से हराकर पारी अपने नाम कर ली। इस तरह कल के होनेवाले महामुकाबले में अपनी दावेदारी पक्की कर ली। सेमीफइनल मैचों में कल टूर्नामेट का दूसरा सेमीफइनल सनबीम पब्लिक स्कूल बलिआ और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपूर के बीच खेला जाना हैं। इसमे जो टीमें जीतेंगी उसका मुक़ाबला खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रायराज से होगा।