सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में गुरुवार को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।कहा कि तुलसीदास का जन्म श्रावण शुक्ल सप्तमी को हुआ था।उन्होंने रामचरितमानस की रचना कर राम के गुणों एवं आदर्शों को घर-घर स्थापित किया।उन्होंने रामचरितमानस के माध्यम से हमलोगों के सामने एक ऐसा आदर्श चरित्र स्थापित किया जो माननीय मर्यादाओं और आदर्शों की पराकाष्ठा है।
इस मौके पर प्रत्येक वर्ष विद्या भारती द्वारा आयोजित कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के लिए सुलेख,चतुर्थ पंचम में चित्रकला एवं षष्ठ से द्वादश तक निबंध की प्रतियोगिता हुई। चयनित 2 प्रतिभागियों के उत्कृष्ट लेख, चित्रकला एवं सुलेख को प्रांत राँची प्रेषित किया जाएगा। प्रियेश कुमार एवं सिद्धि कुमारी ने तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं वैष्णवी मिश्रा एवं अनमोल मिश्रा ने दोहा एवं राम स्तुति प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार त्रिवेदी,पृथा सिन्हा, राजेंद्र लाल बरनवाल एवं समस्त दीदी का सराहनीय योगदान रहा।