Site icon GIRIDIH UPDATES

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया गणित-विज्ञान मेला का आयोजन

Share This News

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को गणित-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान के क्षेत्र में नित नए प्रयोगों को लेकर आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।मुख्य अतिथि जे एन वी के प्राचार्य उपेंद्र नाथ चौबे,विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह,समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा,प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर भारत के महान वैज्ञानिकों को नमन किया।

यह मेला गणित विज्ञान मेला चार वर्गों में जल संरक्षण एवं शुद्धीकरण,ऊर्जा संरक्षण,खाद्य श्रृंखला,संक्रामक रोगों से बचाव, वायु एवं जल प्रदूषण,मानव उत्सर्जन तंत्र तथा नवाचारी विषयों पर आधारित थी। बताया गया की विद्यालय से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में भाग लेने 23 सितंबर को भूली धनबाद जाएंगे।

Exit mobile version