Site icon GIRIDIH UPDATES

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गिरिडीह संकुल की बैठक में बच्चों के शैक्षणिक विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

Share This News

गिरिडीह। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को गिरिडीह संकुल का एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक का उद्घाटन विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा, प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं रामरतन महर्षि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। बैठक में बरगंडा संकुल के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य- दीदी ने भाग लिया।

बैठक में बच्चों के शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास, सांस्कृतिक विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के माध्यम से संकुल के विषय प्रमुख चुने गए। बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा संकुल संरचना विद्यालयों के विकास की अहम कड़ी है।

वहीं मौके पर रामरतन महर्षि ने लोकतंत्र के महापर्व में अपने-अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में आचार्य दीदी को अपनी भूमिका निभाने की बात कही। वर्तमान समय में हमें फिर से राष्ट्रवादी विचारधारा वाले दल का समर्थन करना है।

बैठक में प्रधानाचार्य जीतन पंडित, विनोद पांडेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version