सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रविवार को संकुल स्तरीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिशु, बाल, किशोर और तरुण 4 वर्गों में कुल 54 भैया बहनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत को कालजयी संस्कृति को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने और उनके हृदय में इसका गौरव स्थापित करने के लिए विद्या भारती कृत संकल्प है।
15 दिनों तक चलने वाला संस्कृति बोध महा अभियान के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध वर्ग को अपनी गौरवशाली संस्कृति के उज्जवल पक्षों का बोध कराना है।आज कथाकथन एवं तात्कालिक भाषण की प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित भैया बहन विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शिशु वर्ग में आकृति कुमारी प्रथम नैंसी कुमारी द्वितीय, बाल वर्ग में मितुश्री प्रथम अंकित कुमार गुप्ता द्वितीय, किशोर वर्ग में देवांकित कुमार प्रथम अतुल कुमार मिश्रा द्वितीय एवं तरुण वर्ग में आकांक्षा कुमारी प्रथम आशीष कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किए।विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति ने विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संकुल संस्कृति बोध प्रमुख राजेंद्र लाल बरनवाल, अजीत मिश्रा, झूपर महतो,पृथा सिन्हा, सबिता पांडेय,सरिता कुमारी, विकास कुमार, नलिन कुमार, राजेश नंदन,अरविंद त्रिवेदी,सुम्मी सौरभ,दिनेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।