Site icon GIRIDIH UPDATES

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा, विद्यालय परिसर में होगी माँ सरस्वती प्राण प्रतिष्ठित

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह के बरगंडा स्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण से आज मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय परिसर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विद्यालय परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कलश यात्रा विद्यालय से निकलकर बजरंग चौक मेट्रो गली से होते हुए उसरी नदी तट तक पहुंची।

नदी पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरा गया। तत्पश्चात विद्यालय पहुंचकर मंदिर प्रवेश का शोधन पंचगव्य एवं कलश जल से करके सहस्त्र शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया गया।शोभायात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रही थी वहीं आचार्य, कर्मचारी सब अपने हाथों में ध्वजा लेकर चल रहे थे। पुजारी सतीश मिश्रा ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की स्फटिक की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।इस दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम मां की आराधना और आरती की जाएगी।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version