गिरिडीह झारखण्ड

अपनी मांगों को लेकर राज्य साक्षरता प्रेरक संघ गिरिडीह ने जिला झामुमो कार्यालय के समक्ष दिया धरना

Share This News

अपने विभिन्न मांगों को लेकर राज्य साक्षरता प्रेरक संघ गिरिडीह ने मंगलवार को जिला झामुमो कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान साक्षरता प्रेरकों ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि साक्षरता प्रेरक 2003 से अबतक 2000 मानदेय पर काम कर रहे हैं।

कहा कि वे लोग 19 वर्ष से 15 वर्ष के ऊपर आयु वाले लोगों को साक्षर करने का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा आर्थिक गणना, जनगणना, पारा शिक्षक की हड़ताल अवधि में पठन-पाठन संबंधित अन्य कई कार्य चुके है। आज हम प्रेरकों को नवसाक्षर भारत कार्यक्रम से अलग कर दिया गया। इस कारण प्रेरक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।