Site icon GIRIDIH UPDATES

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने सहयोगियों के साथ उपायुक्त से की मुलाकात, सीसीएल क्षेत्र के जनसमस्याओं से कराया अवगत

Share This News

गिरिडीह। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त को सीसीएल क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की।

मौके पर उन्होंने गिरिडीह ओपन कास्ट को शुरू करवाने की मांग की ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। साथ ही सीसीएल क्षेत्र के स्टाफ कॉलोनी में पेयजल की समस्या का निदान करने की मांग की। बताया कि पिछले 14 दिनों से सीसीएल क्षेत्र में पानी का सप्लाई बंद है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा सीसीएल के आस पास के इलाके में जनसमस्याओं और लोगों को सरकारी योजना के तहत आवास समेत अन्य सुविधाएं दिलवाने की मांग की।

मौके पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। साथ सीसीएल क्षेत्र में लोगों को टैंकर के माध्यम से तत्काल पानी की व्यवस्था दी जाएगी। मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, युवा कांग्रेस के मोहम्मद सरफराज अंसारी, असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, करहरबारी के पंचायत लखन चौधरी उपस्थित थे।

Exit mobile version