Site icon GIRIDIH UPDATES

डीआरएम ने किया गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, विधुतीकरण योजना का लिया जायजा

Share This News

गिरिडीह। सोमवार को पूर्व रेलवे आसनसोल रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सौमित्र सरकार गिरिडीह पहुंचे और विधुतीकरण कार्य का जायजा लिया। डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम शांतनु चक्रवर्ती, डीईएन-2 नीरज कुमार भी शामिल थे। डीआरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है। विधुतीकरण कार्य के प्रति संतुष्टि जताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरिडीह रेलवे स्टेशन की सूरत बदली बदली नज़र आएगी। कहा कि स्टेशन को आधुनिक सिविधाओं से लैश बनाने के लिए डोर भवन का निर्माण कराया गया और विधुतीकरण योजना संचालित कराया गया। कहा कि जल्द ही इस रेलखण्ड पर एलेट्रिक इंजन के साथ ट्रेन परिचालन का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता से गिरिडीह रेल सेवा के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। कोरोना महामारी कंट्रोल होने के बाद नई ट्रेन के परिचालन की सम्भवना बन सकती है। उन्होंने कहा कि पहले गिरिडीह- मधुपुर सवारी ट्रेन का परिचालन शुरू करना है। कहा कि कोरोना के कारण सवारी ट्रेन बन्द है, जिसे चालू करने पर विचार किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी किसी प्रकार का निर्देश नहीं मिला है।

डीआरएम के दौरे के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाक़ात कर झरियागादी में रेलवे ओवरब्रीज निर्माण सम्बन्धी बातें रखीं। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के लेटर हेड पर लिखा एक ज्ञापन सौंप कर ओवरब्रीज निर्माण कार्य को गंभीरता से लेने की बात कही।

Exit mobile version