Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: लोजपा के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर याद किये गए स्वर्गीय राम विलास पासवान

Share This News

आज दिनांक 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी का 20 वा स्थापना दिवस समारोह जिला लोक जनशक्ति पार्टी गिरिडीह तत्वाधान में स्थानीय चित्रांश भवन में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। उसके बाद पार्टी का शपथ पत्र अधिकारियों को सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पढ़ कर सुनाया गया तथा लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित भाव से काम करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने कहा की लोक जनशक्ति पार्टी 20 साल में पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अपना संगठन खड़ा किया है श्री राज ने कहा स्वर्गीय राम विलास पासवान 50 साल के संसदीय जीवन में जो काम किया वैसा ना तो कोई कर पाएगा ना उस तरह का जनप्रिय नेता बन पाएगा श्री राज ने कहा की श्री चिराग पासवान में असीम संभावनाएं हैं जिसको उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में साबित भी किया पार्टी लगभग 25 लाख मत प्राप्त कर 6% के लगभग आसपास पहुंच गए अन्य दल कम हमसे काफी पीछे रहें श्री राज ने कहा लोजपा भाजपा का गठबंधन स्वभाविक है आगे भी इसकी संभावना बनी रहेगी।


कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष विनीत कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा सूरज कुमार पांडे, नगर अध्यक्ष अमित कुमार चंद्रवंशी, महिला जिला अध्यक्ष आरती सिंह, जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह, आईटी सेल अध्यक्ष पीयूष सागर, जिला सचिव विक्रम कुमार, छात्र अध्यक्ष पूजा कुमारी ,रौनक जयसवाल, आशीष जयसवाल, गयासुद्दीन अंसारी, केदार पासवान, दामोदर पासवान, उपेंद्र शर्मा सहित दर्जनों लोगों मौजूद थे।
Exit mobile version