गिरिडीह झारखण्ड पलामू

पलामू में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, कई घायल, धारा 144 लागू

Share This News

पलामू के पांकी बाजार में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. बीच-बचाव करने गए कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उपायुक्त ए दोड्डे मौके पर पहुंच गए हैं. तीन से चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है.

इसके साथ ही पांकी में धारा 144 लागू कर दी गई है. एसपी का कहना है कि महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाया जा रहा था. उसी के लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और पत्थरबाजी हुई. फिलहाल मामला शांत है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।