Site icon GIRIDIH UPDATES

लोक जनशक्ति पार्टी के युवा सम्मेलन में एनडीए को जीत दिलाने की बनी रणनीति

Share This News

गिरिडीह। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का युवा सम्मेलन बुधवार को गिरिडीह में आयोजित हुआ। सम्मेलन में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का अभिन्न हिस्सा है। आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए के साथ रहकर चुनाव लड़ेगी और राज्य में एनडीए की सरकार बनने में अपनी भागीदारी निभायेगी।

श्री राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसकी सूची भाजपा नेतृत्व को सौंप दी गई है। कहा भारतीय जनता पार्टी एनडीए में सबसे बड़ा दल होने के नाते अपने सहयोगियों को कैसे समायोजन करती है वह उसका विषय है।मगर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी हर कीमत पर एनडीए के साथ ही है और रहेगी।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का झारखंड में एक बड़ा संगठन है। युवा, दलित, शोषित,वंचित और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी जमात राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी के साथ है। इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को विधानसभा के चुनाव में मिलेगा। श्री राज ने कहा की राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार पिछले 5 वर्षों में किए गए वादे को पूरा नहीं कर पाई है।

हेमंत सरकार की वादा खिलाफी और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ेगी। कार्यक्रम को युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितेश सिन्हा, जिला अध्यक्ष मिथुन लाल यादव, पार्टी के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार, प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा, गणेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।

Exit mobile version