गिरिडीह झारखण्ड

शराब का सेवन कर गाडी चलाने वाले चालकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, गिरिडीह पुलिस ने ब्रेथ ऐणालाइजर मशीन से शुरू की जांच

Share This News

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की सबसे पहले ब्रेथ ऐणालाइजर मशीन से जांच की जा रही है और शराब पी कर वाहन चलाने की पुष्टि होने पर वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान की शुरुआत कल देर रात दे नगर थाना पुलिस ने की है। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में शहर के बड़ा चौक में इस अभियान की शुरुआत की गयी। इस दौरान कई वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए जिसके वाहन जब्त की गयी और उन्हें कड़ी फटकार लगाई गयी।