Site icon GIRIDIH UPDATES

क्या कल से नही उठेगा शहर में कचरा..? आकांक्षा के कर्मी 2 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Share This News

गिरिडीह नगरनिगम क्षेत्र के कचडा उठाने वाले आकांक्षा वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड में कचडा उठाने वाले कर्मी 2 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले है। कल से होने वाले हड़ताल की जानकारी माले नेता राजेश सिन्हा ने कर्मियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को दी इस दौरान राजेश सिन्हा ने कहा कि कंपनी कर्मियों के साथ घोर अन्याय कर रही है। माले मजदूरों और कर्मी का शोषण नहीं होने देगी।

वही कर्मियों ने बताया कि लगभग 20 गाड़ी 6 महीने से ख़राब है आकांक्षा मैनेजमेंट नहीं बनवाता है,जिससे 10 गाड़ी के वर्कर काम कर पाते है बाकि को काम नहीं मिलता इससे हाजिरी भी बनाने नहीं देते है, जिससे सेलेरी काट के देते है। जबकि लगभग एक महीने लेट से पेमेंट मिलता है, पीएफ लगभग 2-3 साल से पीएफ का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है, उसका पैसा भी नहीं मिला आवेदन देते -देते थक गए है कोई सुनने वाले नहीं है।

मौके पर मिराज अंसारी,राजू दास,दीपक बर्णवाल,मकबूल अंसारी,शंकर कुमार,बीरबल दास,दामोदर तुरी,दिलीप राजवार,राजेश डोम, कमल दास,पुसू चटर्जी,मुर्शिद आलम,मो शमशुद्दीन,प्रकाश दास,सद्दाम,इंद्रजीत पासवान,पुसू आदि सैकड़ो कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version