वॉलीबॉल के खिलाङियों को ओलंपिक तक पहुंचाने के लिए मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में खिलाङियों को हर स्तर से तैयार करवाया जा रहा है. दो नेशनल कोच की देख-रेख में वॉलीबॉल के खिलाङी न सिर्फ बेहतर ढंग से तैयार करवा जा रहा है, बल्कि यहां के खिलाङी अब अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल कर रहे हैं, बल्कि अब ओलंपिक तक जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं और इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के संस्थापक सह मोंगिया स्टील के सीएमडी डा. गुणवंत सिंह मोंगिया काफी मेहनत कर रहे हैं.
इसी का नतीजा है कि मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के संस्थापक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया को राज्यसभा सांसद महुआ माजी के द्वारा राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान झारखंड खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें वॉलीबॉल खेल के विकास के लिए प्रदान किया गया है. सम्मानित होने के बाद शुक्रवार को टुंङी रोङ बुढियाडीह स्थित मोंगिया स्टील के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेसवार्ता में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के संस्थापक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए.
इस दौरान डा. मोंगिया ने कहा कि वॉलीबॉल के खिलाङियों को ओलंपिक तक भेजने के लिए वे वर्ष 2019 से प्रयास कर रहे हैं. इसी को देखते हुए गिरिडीह में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी की स्थापना की गयी है जहां खिलाङियों को नेशनल लेवल के लिए तैयार करवाया जा रहा है. कहा कि उनका सपना है कि वॉलीबॉल के खिलाङी ओलंपिक तक पहुंचे और अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करें.
डा. मोंगिया ने कहा कि गिरिडीह स्थित नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में खिलाङियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि आने वाले दिनों में उनका प्रयास रंग लायें और उनकी कङी मेहनत और लग्न से खिलाङी देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा उनका यह सपना है कि एक ऐसी टीम बनाई जाये जो वॉलीबॉल के खेल में देश का नाम रौशन करें. मौके पर बलविंदर सिंह (सन्नी), मो. आदिल, आकाश सिन्हा, रवि रंजन आदि मौजूद थे.