गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

झारखंड बोर्ड 11वीं की रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर गिरिडीह में छात्रों ने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी

Share This News

इंटर 11वीं की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद गिरिडीह जिले के कई छात्र- छात्राओं को काफी कम अंक प्राप्त हुआ है. जिसके बाद लगातार छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम सुधार कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पपरवाटांड स्थित नए समाहरणालय पहुंचे और यहां घेराव कार्यक्रम किया.

तमाम छात्र – छात्राएं अभाविप के नेतृत्व में समाहरणालय के मुख्य गेट के समक्ष धरना पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. हंगामे और नारेबाजी की सूचना मिलने के बाद एसडीएम विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडियो दिलीप महतो, डीईओ नीलम आईलीन टोपो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान,

नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान समाहरणालय पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग को जल्द पूरा कराने का आश्वासन देते हुए समझाने का प्रयास किया. हालांकि, अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी सभी छात्र – छात्राएं अपनी मांग पर अडिग होकर समाहरणालय के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे. वही तमाम अधिकारी छात्र-छात्राओं को समझाने में जुटे हुए हैं.