बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन गिरिडीह द्वारा संचालित “चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान” का शुभारंभ रविवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा केक काटकर किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय परिषर स्थित डीसी आवास में आयोजित हुआ। इस दौरान सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने उपायुक्त सहित उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों के कलाई में “फ्रेंडशिप” बैंड बांधकर बच्चों के संरक्षण, विकास, भागीदारी के लिए सहयोगात्मक, सकारात्मक वातावरण देने हेतु निवेदन किया।
सभी बच्चों ने उपायुक्त को गुलाब का फुल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त महोदय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों का अपने आवास पर अभिनंदन करता हूँ तथा उन संस्थाओं का, टीम सदस्यों की सराहना करता हूँ, जो इस अभियान में समर्पित भाव से जुड़े हुए हैं।बताया गया कि निःशुल्क फोन सेवा चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन परिस्थितियों में फंसे बच्चों को त्वरित सहायता पहुंचाने की एक व्यवस्था है, जिसका लाभ लाखो बच्चों को मिल रहा है।इसका अधिक से अधिक उपयोग हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में विषय प्रवेश जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ तथा धन्यवाद ज्ञापन बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने किया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार के अतिरिक्त NDC Giridih डॉ सुदेश कुमार, कोलैब समन्वयक अनंत कुमार मंडल, टीम सदस्य मुकेश दास, कामेश्वर कुमार, नरेश कुमार,अमर पाठक, विनय पाठक नीलम कुमारी, कंचन वर्मा,पार्वती कुमारी, रूपा कुमारी, अंजुम आरा, भागीरथी देवी, यशोदा कुमारी,आदि उपस्थित थे।