गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

झारखंड के स्कूलों में 12 मई से शुरू हो जाएगी गर्मी की छुट्टियां

Share This News

झारखंड के स्कूलों में गर्मी छुट्टी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर सभी स्कूलों की तैयारियां हो चुकी हैं. कुछ मध्यमिक स्कूल में तो छुट्टी की घोषणा भी कर दी गई हैं, बाकी बचे स्कूल की सूची भी जारी कर दी गई हैं.

जहां बच्चों में छुट्टी को लेकर खुशी का माहौल हैं. वहीं, दूसरी तरफ दो वर्षों बाद स्कूल खुलने और सिलेबस को पूरा करने का लोड अधिक हैं. इसके लिए सीनियर स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी. बता दें, पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने फिर तीखा तीर चलाना शुरू कर दिया हैं.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची का तापमान सोमवार से मंगलवार के बीच लगभग 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया हैं. इसी को देखते हुए रांची के निजी स्कूलों में 12 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू होने जा रहा हैं. लगभग 12 से 20 मई के बीच सभी स्कूलों ने समर वेकेशन की घोषणा कर दी हैं.