Site icon GIRIDIH UPDATES

Giridih News: बगोदर में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, लोगों को हो रही परेशानी

Share This News

गिरिडीह: बगोदर के पेयजल उपभोक्ताओं को इन दिनों गंदा पानी दिया जा रहा है. जलापूर्ति सिस्टम के कल-पुर्जों में खराबी के कारण पानी फिल्टर नहीं हो रहा है. नदी का पानी डायरेक्ट उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पानी का रंग लाल और पीला रहता है. उस पानी को पीने की बात तो दूर कपड़े धोने से वह और गंदा हो जाता है.

गौरतलब है कि बगोदर बाजार के एक हजार उपभोक्ताओं के बीच पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है. इसके लिए यमुनिया नदी के पास स्थित कुएं से मशीन के माध्यम से पानी को फिल्टर कर उसे पानी टंकी में पहुंचाया जाता है. इसके बाद उपभोक्ताओं तक पानी की आपूर्ति की जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फिल्टर सहित अन्य कल-पूर्जों में खराबी होने के कारण इन दिनों बगैर फिल्टर किए पानी को उपभोक्ताओं तक पहुंचा दिया जा रहा है. जलापूर्ति सिस्टम के संचालन के लिए गठित समिति जहां फंड का अभाव होने का रोना रो रही है.

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी समिति को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. उपभोक्ता बीच मंझधार में फंसे हुए हैं. ग्रामीण जलापूर्ति समिति की जल सहिया सह कोषाध्यक्ष पार्वती देवी कहती हैं कि फिल्टर सिस्टम के कई कल-पूर्जे एक साल से दम तोड़ने की स्थिति में है. पिछले साल ही चिठ्ठी भेजकर विभाग को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था. मगर विभाग का इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.

Exit mobile version