नेहरू युवा केन्द्र गिरिडीह की ओर से संचालित स्वच्छता पखवाड़ा सह जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव रतनाडीह में स्वच्छता के प्रति निबंध लेखन व स्लोगलन लेखन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा क्लब की अगुवाई में तथा पुरनीडीह पंचायत के मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन क्लब अध्यक्ष सह काँग्रेस नेता राहुल वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अमित वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एफ.टी.सी. जयप्रकाश वर्मा,प.स.स.प्रतिनिधि अनिल शर्मा,विकास मंडल उपस्थित थे।
वहीं केंद्र के स्वयंसेवक दीपक साव व चंचला कुमारी की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम निबंध लेखन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई।इसके पश्चात निबंध लेखन के प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरिस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार काजल कुमारी,द्वितीय पुरुस्कार रॉबिन कुमार व तृतीय पुरुस्कार खुशबू कुमारी को मिला। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों ने स्वच्छता पर जोर देते हुए युवाओं को कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का निवास होता है। साथ ही कहा कि हमें न केवल तन को बल्कि हमारे आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखनी चाहिए। इस दौरान बालेश्वर मिस्त्री,प्रभाकर कुमार,रॉबिन्स कुमार,रंजन कुमार ,अस्मिता कुमारी ,अनिकेत कुमार,शिला कुमारी समेत कई शामिल थे।