गिरिडीह झारखण्ड

रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थापना दिवस के मौके पर चलाया स्वच्छता अभियान, पौधरोपण भी किया

Share This News

रेलवे पुलिस फोर्स के स्थापना दिवस पर गुरुवार को गिरिडीह रेलवे परिसर में आरपीएफ के अधिकारियों व अन्य जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ के जवानों ने पूरे रेलवे परिसर में स्वच्छता अभियान चलाई। जिसके बाद अधिकारियों व अन्य जवानों द्वारा तरह-तरह के फलदार पौधे परिसर के अंदर लगाया गया। साथ ही स्टेशन पर सभी यात्रियों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया। जवानों ने यात्रियों से अपील की है कि कचरे को इधर उधर कहीं ना फेके। उन्होंने यात्रियों से कहा कि कचरा को सदैव कूड़ेदान में ही डाले। इस बाबत आरपीएफ प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें हिदायत किया गया कि इधर उधर गंदगी फैलाते देखने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन्होंने बताया कि यात्रियों को कोविड-19 को लेकर सदैव सावधानियां बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। बताया गया कि अभी पूरी तरह से कोविड-19 खत्म नहीं हुई है। इसीलिए सावधानी अभी भी जरूरी है। आरपीएफ के पुलिस ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए आरपीएफ जवान सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसी भी यात्री को रेलवे परिसर के द्वारा कोई भी दिक्कत होता है तो वे रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जिसके ऊपर आरपीएफ के जवानों द्वारा फौरन कार्रवाई की जाएगी। मौके पर
हेड कांस्टेबल ए.महता,कॉन्स्टेबल पीके सिंह,शिव कुमार, समेत कई आरपीएफ के जवान मौजूद थे।