रोटरी गिरिडीह के सराहनीय सहयोग से रविवार को औद्योगिक क्षेत्र उदनाबाद स्थित शिवम आयरन स्टील कंपनी लिमिटेड के प्लांट में कामगारों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से शिवम आयरन स्टील कंपनी लिमिटेङ के निदेशक प्रमोद अग्रवाल उपस्थित थे। शिविर में गिरिडीह के प्रसिद्ध डॉक्टरों डॉ. एसके डोकानिया, डा. आरआर केडिया, डॉ. अदिति राजगढिया, डॉ. अंकिता सहाय, डॉ. विकास माथुर, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. मृत्युंजय के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों के शुगर, ब्लड प्रेसर, आंख, नाक, गला, दांत आदि से संबंधित जांच की और मरीजों को उचित सलाह के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।
फैक्ट्री में लगभग 400 कर्मियों की जांच की गई। इस बाबत निदेशक प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि रोटरी के सौजन्य से इस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। कहा कि जिन मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने की जरूरत पडेगी तो उन्हें कंपनी अपने खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए बाहर भेजेगी और उनका पूरा खर्च कंपनी खुद वहन करेगी। कहा कि आगे भी फैक्ट्री के कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के हेल्थ जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। मौके पर रोटरी के अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला, विजय सिंह, सारण केडिया, प्रदीप डालमिया, मनीष तरवे आदि मौजूद थे।