झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को गिरिडीह पहुंचें। यहां नया परिसदन भवन में उपस्थित कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री गुप्ता अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मधुपुर जाने के क्रम में कुछ देर के लिए गिरिडीह में रुके थे।
इस दौरान परिसदन भवन में उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे राज्य में चिकित्सकों की कमी है, लेकिन गिरिडीह में चिकित्सक की कमी को दूर करने के लिए उपायुक्त व सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया गया है। जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।
निजी अस्पतालों के महंगे इलाज को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के हित में निजी अस्पतालों के संचालकों को सरकार ने इलाज का दर निर्धारित करा दिया है। इसके बावजूद भी अगर कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो वैसे निजी अस्पतालों का लाइसेंस भी सरकार रद्द कर सकती है।