Site icon GIRIDIH UPDATES

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर पचम्बा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद

Share This News
FacebookWhatsappTwitter
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करवाने के लिए पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शुक्रवार की सुबह अलकापुरी में मास्क चेकिंग अभियान चलाया,इस दौरान दो पहिया,चार पहिया चालको का मास्क चेकिंग किया गया वंही बेवज़ह घर से निकलने वालो पर सख्ती की गई आते जाते लोगो से बाहर निकलने की वजह पूछी गई जो आवश्यक कामो से घर से निकले है उन्हें जाने दिया गया और जो लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकले थे उन्हें वापस भेज दिया गया और उनलोगों से अपील की गई कि बेवज़ह घरों से बाहर न निकले मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर पचम्बा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है कि लोग अपने घरों से बेवज़ह बाहर न निकलें अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले मास्क लगाकर ही बाहर निकलें सेनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करें गौरतलब है कि कोरोना के भीषण प्रकोप के मद्देनजर झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा सरकार ने की है और कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई गई है।
FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version