Site icon GIRIDIH UPDATES

मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के सदस्यो द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किए गए कई कार्यक्रम

Share This News

आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सबसे पहले सुबह 7बजे से 9बजे तक प्रभात फेरी निकाली, जिसमे पूरा शहर भ्रमण किया गया। सभी सदस्यों के हाथो में तिरंगा झंडा था। और देश भक्ति के नारे गूंज रहे थे। उसके पश्चात 10.30 बजे युवा भवन में झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया।

जिसे मंच के अध्यक्ष युवा धीरज जैन ने झंडे को सलामी देकर फहराया गया। फिर छोटे छोटे बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम हुआ। सभी बच्चो ने देशभक्ति पर अपना अपना नृत्य, प्रस्तुत किया गया। उसके बाद युवा साथियों द्वारा सदर अस्पताल में जाकर मरीजों के बीच फल बिस्किट और पानी की व्यवस्था की गई। फिर अंतिम में दुखिया महादेव रोड में नेत्रहीन विद्यालय में जाकर बच्चो के बीच में फल, बिस्किट, नमकीन, पानी, आदि की व्यवस्था की गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष युवा धीरज जैन,सचिव अभिषेक छापरिया,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी, दिनेश खैतान, अमित बाछूका, अंकित सरावगी, सौरव जालान, संजय शर्मा, आयुष धनधारिया,राहुल केडिया, चंदन केडिया,संदीप केडिया,रवि केडिया, आशीष जालान,नीलकमल भरतीय,निखिल जैन, रवि बसाईवाला,रोहित रूंगटा राकेश दुधेरिया, संजय लोधा,गौरव केडिया, अमर अग्रवाल, बंटी जैन आदि सदस्यों की मौजूदगी रही।

Exit mobile version