Site icon GIRIDIH UPDATES

दीपावली पर्व को देखते हुए गिरिडीह में मिठाई व खाद्य दुकानों की हुई जांच

Share This News

दीपावली को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को भी खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने सहयोगियों के साथ शहर के विभिन्न मिठाई दुकानों के साथ साथ खाद्य पदार्थों व केक दुकानों में सामानों का जांच किया गया। अधिकारी सबसे पहले टॉवर चौक स्थित चंदन स्टोर नामक किराना दुकान पहुंचे। यहा एक एक सामानों की बारीकी से जांच किया गया। इस दौरान कई एक्सपायरी समान पाए गए। जिसे दुकान से बाहर निकालने का निर्देश दिया गया। जांच क्रम में नहीं खाने वाले केमिकल युक्त और खाने वाले सामानों को एक साथ देखकर अधिकारी भड़क उठे और उसे तुरंत अलग अलग रखने को कहा। इस क्रम में गंदगी भी पाई गई।

जिसको लेकर अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए साफ सफ़ाई रखने को कहा। इस बाबत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए मिठाई दुकानों समेत किराना दुकानों में भी जांच कर सैंपल लेवल सामानों को बनाने वाले के डिटेल एक्सपायरी डेट आदि की जांच की जा रही है। इस क्रम में चंदन स्टोर में कमियां पाई गई जिसको दूर करने का निर्देश दुकान संचालक को दिया गया। उन्होंने कहा कि दुकान संचालक रिनुअल कराए हुए लाइसेंस नहीं दिखा सकें जिसको दिखाने के लिए एक समय दिया गया।

उन्होंने कहा कि साफ-सफाई बहुत जरूरी है इसको लेकर की भी दुकानों में जांच किया जा रहा है। इस दौरान इन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लाइसेंस प्राप्त दुकान से ही सामान खरीदें और सामग्रियों को खरीदते समय मैन्युफैक्चरिंग डेट देख कर ही सामान खरीदें। यहां के बाद अधिकारियों ने केक समेत दुकानों में भी पहुंचकर जांच पड़ताल किया। जांच क्रम में मनीष कुमार भी शामिल थे।

Exit mobile version