Site icon GIRIDIH UPDATES

बिजली के हाई वोल्टेज तार की संपर्क में आये मजदूर, एक की मौत एक गंभीर

Share This News

बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना अंतर्गत बिजली के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मजदूर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव के रहने वाले थे और बेंगाबाद ब्लॉक के समीप एक घर निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। बताया जाता है कि मजदूर जिस घर में काम कर रहे थे उसके छत के समीप से बिजली का ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है। दोनों मजदूर एक लोहे की पाइप को छत पर चढ़ा रहे थे इसी दौरान पाइप ग्यारह हजार की तार से सट गया और मजदूर करंट की चपेट में आ गए।

जानकारी के अनुसार मजदूर बेंगाबाद प्रखण्ड मुख्यालय के सामने बेंगाबाद निवासी पंकज राम के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरों करने गए थे। काम के दौरान ही दोनों करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचाने के क्रम में ही 25 वर्षीय मजदूर जमुना मंडल ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सुखदेव मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद दोनों मजदूरों के परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। बेंगाबाद प्रखण्ड प्रमुख रामप्रसाद यादव समेत अन्य लोगों ने घटना के प्रति दुःख प्रकट किया है। प्रमुख ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटना घट रही है। उन्होंने कहा कि आबादी वाले इलाके में बिजली का हाई वोल्टेज तार बिना किसी सुरक्षा गार्ड के गुजरना खतरे से कम नहीं है। लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।

Exit mobile version