सिक्खों द्वारा मनाए जा रहे धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश पर्व पर सिक्ख परिवार के द्वारा बुधवार को भी चौथे और अंतिम दिन प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से आरम्भ की गई। पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से प्रभात फेरी आरम्भ हो कर मकतपुर चौक से अग्रसेन चौक से स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह सभा में पहुंच कर प्रभात फेरी की संपूर्णता हुई।
प्रभात फेरी के गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर सरदार गाजिंद्र पाल सिंह व सरदार गगन सिंह एवं संगति ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।प्रभात फेरी में पूरे रास्ते भर सिख परिवार के संगतों ने लख खुशियां पातशाइयां जे सतगुरु नदर करे, निमख एक हर नाम देव मेरा मन तन शीतल होए एवं नानक जग माहि पाठ पठाया, कल तारन गुरु नानक आया कीर्तन किया जिससे प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय हुआ।
प्रभात फेरी की संपूर्णता के बाद महिला संगतो के द्वारा शब्द कीर्तन एवं अरदास किया गया। कीर्तन एवं अरदास उपरांत प्रभात फेरी में शामिल संगतों के बीच लंगर की सेवा की गई। प्रभात फेरी में गुरुद्वारा सचिव सरदार नरेन्द्र सिंह शम्मी ,देवेन्द्र सिंह खालसा,राजेन्द्र सिंह,मनजीत सिंह सलूजा,तरनजीत सिंह, गुरभेज सिंह कालरा, राजेंद्र सिंह,सुधीर गुरविंदर सिंह,परमजीत सिंह कल्लू,सुधीर आनन्द,सरदार परमजीत सिंह,अमरजीत कौर, हरदीप कौर,रंजीत कौर समेत काफी संख्या में सिख परिवार के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।