देहरादून के खेलो इंडिया स्पोर्ट्स कंपलेक्स उत्तराखंड में 1 से 3 दिसंबर को हुए 37वी राष्ट्रिय सब-जुनियार ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह की तनीषा आर्या कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ देहरादून गई हुई थी।
जानकारी देते हुए गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया पूर्व में हुए राजस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गिरिडीह के दो खिलाडियों ने अपना स्थान झारखंड टीम में बनाने में कामयाब हुई थी लेकिन कुछ कारणवश सिर्फ तनीषा आर्या ही इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए देहरादून जा पाई और ओवर 48 किलोग्राम वजन भार में खेलते हुए कांस्य पदक जितने में कामयाब हुई।
और पदक जीतकर तनीषा ने अपने माता-पिता ,विद्यालय सहीत पूरे जिले का नाम रौसन करने में कामयाबी रही तनीषा कार्मेल स्कूल की छात्रा और गिरिडीह के व्यवसायि राहुल कुमार की पुत्री है।
महासचिव स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रिय प्रतियोगिता के लिए ही गिरिडीह के नयन भट्टाचार्य का चयन रेफरी के रूप में हुआ था इस प्रकार ये गिरीडीह के लिए दोहरी खुशी का माहौल है क्योंकि यहां के ताइक्वांडो खिलाड़ी हर स्तर के प्रतियोगिता में पदक जीत कर गिरिडीह का नाम तो लगातार रौशन कर ही रहे है अब रेफरी के रूप में भी यहां के खिलाड़ी अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे है जो की गिरिडीह के लिए गर्व की बात है क्योंकि गिरिडीह जिला में ओलंपिक से मान्यता प्राप्त खेलों में ताइक्वांडो के ही खिलाड़ी है जो लगातार राष्ट्रिय स्तर के प्रतियोगिता में पदक जीत कर पूरे झारखण्ड सहीत गिरिडीह का भी नाम रौसन कर रहे है।
तनीषा और नयन की इस उपलब्धि पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा , संरचक पूर्व विधायक निर्भय साहाबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार, के अलावा मनोहर वर्मा, आकाश कुमार स्वर्णकार,ज्योति कुमार, रोहित रॉय ,शशिकांत विश्वकर्मा, राजकुमार, पंकज कुमार तथा ताइक्वांडो के सभी खिलाडियों ने तनिषा आर्या और नयन भट्टाचार्य और कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को बहुत बहुत बधाई और सुभकामन दी।