जमुआ/ विकाश यादव
तस्करी कर बच्चों को दिल्ली ले जाने के क्रम में चाइल्ड लाइन की सूचना पर गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के हिरोडीह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बच्चों को बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने तिसरी के विकास राय को गिरफ्त ले के पूछताछ कर रही है। बरामद बच्चों में दो देवरी व दो तिसरी थाना क्षेत्र के हैं।
इनमें से 3 नाबालिग तथा एक बालिग है। बताया जाता है कि इन छात्रों को काम करवाने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था।
पुलिस की पूछताछ में महिला व युवक के पास से पुरुषोतम एक्सप्रेस के टिकट मिले हैं। बताया जाता है कि बच्चों की तस्करी में हुरो राय का मुख्य हाथ है। इस मामले में चाइल्ड लाइन की टीम ने हिरोडीह थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा इस तस्करी मामला को जांच पड़ताल किया जा रहा है और दिल्ली में कौन कौन लोग काम के बहाने नाबालिक छात्राओ को झारखंड से दिल्ली के तार को अलग अलग जगहों पर भेजते है उन गिरहों का भी पुलिस जल्द पर्दाफाश करेगी सभी छात्राओ बच्चों को चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा सीडब्लूसी गिरिडीह ले जाया गया है। बच्चों को छुडवाने में चाइल्ड लाइन के जयराम, अमर पाठक, गूंजा देवी, रंजन कुमार की प्रमुख भूमिका रही।