गिरिडीह उच्च विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दिया. मारपीट में शिक्षक दंडधर रवानी के सर पर गंभीर चोट लगी है. शिक्षक का सर फट गया है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि अचानक कुछ युवक आये और शिक्षक के साथ मारपीट कर फरार हो गए. मारपीट करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.
इस संबंध में विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल कैंपस में कुछ बाहरी बच्चे भी आ जाते हैं. स्कूल एवं होस्टल के अलावे बाहरी बच्चों का पहचान नहीं हो पाता है. शिक्षक द्वारा बच्चों को स्कूल आने या क्लास में बैठने की बात कही जाती है. इसी दरम्यान इस प्रकार की घटना घटी है. उन्होंने कहा है कि शनिवार को कुछ बच्चे आये और शिक्षक को ढूंढने लगे.
शिक्षक की पहचान कर युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. हालांकि मारपीट किन लोगों ने की है इस बात पर उन्होंने पहचान नहीं हो पाने की बात कही. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बताया गया कि शिक्षक दंडधर रवानी गोबिंदपुर के रहने वाले हैं. वह कृष्णानगर में किराए के मकान पर रहते हैं. गिरीडीह उच्च विद्यालय में वह साइंस टीचर के रूप में पदस्थापित हैं.