जमुआ:- विकाश यादव
जमुआ प्रखंड क्षेत्र के धुरगड़गी व तारा पंचायत के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने रविवार को बाजारटांड़ धुरगड़गी में एक बैठक कर झारखण्ड मजदूर संघ धुरगडगी व तारा का गठन किया है। मजदूरों के हक हकूक की लड़ाई लड़ने एवं मजदूरों की माली हालत ठीक करने के संकल्पों के साथ गठित मजदूर संघ के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया जिसमें महेंद्र प्रसाद वर्मा अध्यक्ष,सरयू प्रसाद वर्मा व संगीता देवी उपाध्यक्ष राजू राणा सचिव व हरदयाल पण्डित कोषाध्यक्ष चुने गए।
इसके अलावे जमालुद्दीन उपसचिव अयोध्या प्रसाद उपकोषाध्यक्ष, मनोहर प्रसाद विश्वकर्मा संरक्षक,विवेक राज मीडिया प्राभारी बनाये गए।बतौर मुख्य अतिथि मजदूर सन्गठन में बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो ने कहा कि असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजगार की एवं समान मजदूरी की परेशानी हमेशा रहती है।मनरेगा में पेचीदगियां हैं जिसके चलते मजदूर मनरेगा में काम करना पसंद नही करते।कहा कि मजदूरों के बीच आपसी एकता व समन्वय जरूरी है।कहा कि श्रम नियोजन विभाग में मजदूरों का निबंधन व बीमा जरूरी है।
कहा कि मजदूरों की दक्षता विकास जरूरी है।कहा भारत की अर्थव्यवस्था में जान मजदूर ही डालते हैं।बैठक की अध्यक्षता धुरगडगी के मुखिया के प्रतिनिधि समाजसेवी जाकिर हुसैन ने की।बैठक में महादेव बैठा साव,कुलदीप साव,कुलदीप बैठा,श्री राम विश्वकर्मा,हिमालय प्रसाद रेशों पण्डित,केदार पण्डित लालदेव दास,रुपाली पण्डित,विवेक राज,राजेश कुमार,मनोज कुमार सहित कई लोग थे।