गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास पत्थर से कुचकर एक बच्चे की हत्या कर दी गई है। गुरुवार को पुलिस ने एक बच्चे का शव बरामद किया है। बच्चे का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है साथ ही शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
ऐसे में पत्थर से कूचकर किशोर की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बच्चे की हत्या कर शव को ट्रैक्टर के चलने से बने गड्ढ़े के अंदर छिपाया गया था। मृतक ने काला रंग का फूल पैंट और गुलाबी रंग का शर्ट के साथ टीशर्ट पहन रखा था। मृतक की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।