गिरिडीह झारखण्ड

बैंक में रुपये जमा करने गए युवक से 25000/- की ठगी

Share This News

गिरिडीह के गावां बैंक में रूपये जमा करने गये एक युवक से 25000 रूपये की ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के द्वारा गावां थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया है।दो ठगों के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गावां नीचे टोला निवासी अजय राम पिता स्व. काशी राम गुरुवार को गावां स्थित बैंक ऑफ ईंडिया में 25000 रूपये जमा करने गया।

इस दौरान एक अनजान युवक उसके पास आया उसने कहा कि मुझे भी 15000 जमा करना है। अजय ने उससे जमा फार्म भरने का आग्रह किया। तभी एक अन्य युवक भी वहां आया एवम बोला कि मेरे पास डेढ़ लाख रूपये है जो चोरी का है ।बैंक में मेरा खाता नहीं हैं अतः आप लोग अपने खाते में इस रूपये को जमा कर दें व मुझे कुछ दे दें अजय दोनों के झांसे में आकर बैंक से नीचे आया। युवक के पास पहले आया युवक ने उसे 15000 दे दिया व अजय सें भी 25000 देने का आग्रह किया व कहा कि हमलोग इस रूपये में बराबर कर लेंगे। वह युवक कागज में लपेटकर डेढ़ लाख रूपये दे दियें।

पहले युवक ने अजय से कहा कि आप यहां इंतजार करिए मैं इसे गाड़ी के पास छोड़कर आता हूं। अजय काफी देरतक इंतजार करता रहा वहीं दोनों रूपये लेकर चंपत हो गये। बाद में अजय ने पुलिस में में इसकी शिकायत की। पुलिस का कहना है कि बैक के सीसीटीबी से फुटेज निकाला जा रहा है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।